ग्रामीण प्रतिभा खोज सह तकनीकी शिक्षा जागरूकता प्रोग्राम सुपर डी 40 निःशुल्क शिक्षा वर्ष 2011 में प्रारंभ हुई जो बहुउद्देशीय सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के अंतर्गत संचालित है इस प्रोग्राम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं की प्रतिभा को निखारते हुए तकनीकी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है इस सोसाइटी के संस्थापक सह सचिव श्री शिवपूजन सिंह ने इस प्रोग्राम को संचालित करने के लिए प्रतियोगी परीक्षा द्वारा प्रत्येक वर्ष 40 छात्र छात्राओं का चयन कर बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है अभी तक करीब 400 छात्र -छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी गई जिसमें से 250 से अधिक बच्चों ने सफलता का परचम लहराया जिसमें से पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग पारा मेडिकल पारा मेडिकल डेंटल मेडिकल आईटीआई तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए बच्चों को सोसायटी द्वारा प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करती आ रही है जिसमें विधायक, सांसद, विधान पार्षद, पंचायत प्रतिनिधि, BDO, CO ,थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी ,शिक्षाविद, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रतिभाओं का सम्मान कर हौसला आफजाई किया है संस्था के कार्यों की सराहना क्षेत्रवासी कर रहे हैं इस ग्रामीण परिवेश में आज बच्चे काफी आगे निकल चुके हैं पूर्व के 9 वर्षों के वक्त को याद किया जाए तो बच्चों को इसकी जानकारी तक नहीं थी इस सोसाइटी ने आज ग्रामीण परिवेश में ऐसा माहौल पैदा कर दिया है जहां अब बच्चों की प्रतिभा झलक उठती है जो लोग इन सब प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बाहर जाया करते थे वे अब यहाँ तैयारी कर रहे हैं बच्चे कल तक निरापद थे अब वे तेज दौड़ने लगे हैं उनकी प्रतिभा हर वर्ष नजर आ रही है इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा व मार्गदर्शन देना है।
Online test Series https://testmoz.com/q/3310494