मतदाता जागरूकता

 मतदाता जागरूकता

लोकतंत्रतात्मक देश भारत में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरुरी है ।मतदाता अपने मत के कीमत को जाने पहचाने । उचित एवं योग्य प्रतिनिधि का चयन स्व-विवेक से मतदाता करे ।इसे लेकर शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी द्वारा गांव- गांव में बैनर ,पोस्टर व प्रेरक नारे द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने का काम समय- समय पर किया जाता रहा है  । स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने बैनर तख्ती लेकर सड़को पर प्रेरक नारे लगते हुए लोगों को मत की कीमत समझाते हुए जागरूक किये जाने का काम होते आ रहा है ।जिले के विभिन्न गावों में मतदाता जागरूकता अभियान द्वारा संस्था मतदाताओं को जागरूक करते रही है ।

इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भी मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं चुनाव व मतदान से सम्बंधित सलाह व परामर्श दी जाती है । युवाओं को वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने व शत प्रतिशत मतदान को लेकर भी अभियान समय- समय पर चलायी जाती है ।
साथ ही कुछ आधिकारिक सेवाओं समबन्धित जानकारी आम मतदाताओं के बीच प्रचारित-प्रसारित किया जाता रहा है ।

Quick Links

Electors Registration

Track Your Registration Status

Offline Form

Know Your Polling Booth

Know Your BLO

Search in Electroal Roll

NVSP

CEO Bihar

किसी भी समस्या हेतु कॉल करें-

मतदाता हेल्पलाइन

          1950

बिहार विधान सभा चुनाव – 2020

  Join Live Contest