शिवमणि हरियाली मिशन के तहत आम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को लेकर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण परिचर्चा आयोजित होते आ रही है ।आम लोगों में पर्यावरण संरक्षण के लाभ एवं पर्यावरण असंतुलन के दुष्परिणाम को प्रचारित किया जाता रहा है ।लोगों के बीच वृक्ष बाँटना , हरियाली रथ , पथ प्रदर्शन आदि कार्यक्रम चलाये जा रहे है ।
आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को इस मिशन में बढ़ – चढ़ कर भाग लेने को प्रेरित व सम्मिलित किया जाता रहा है ।
संस्था द्वारा सार्वजनिक एवं सरकारी संस्थानों के साथ – साथ निजी जमीन पर वृक्षारोपण व पौधा – वितरण होते रहा है ।हरियाली मिशन वर्ष 2013 से लगातार संस्था द्वारा चलाया जा रहा है ।