शिवमणि सिलाई प्रशिक्षण संस्थान
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ एवं लड़कियों को हुनरमंद एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सामाजिक संस्था शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी की ओर से सिलाई – कटाई का प्रक्षिशण दिया जा रहा है।
अभी तक करीब 250 महिलाओं को प्रक्षिशण दिया जा चुका है।यह महिलायें घर व आस- पास सिलाई कटाई कर आर्थिक रूप से समृद्ध होती जा रही है ।सोसाइटी द्वारा पुनसिया एवं परघड़ी गांव में स्थाई रूप से शिवमणि सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित है ।वही समय – समय पर गांव- गांव में जाकर अस्थायी रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रशिक्षु महिलाएं फ्रॉक , घंघरी , ब्लाउज , सूट, पायजामा, कुरता, पर्दा, तकिया की खोली, पेटीकोट, कोट , बनाने के लिए बेहतर तरीके का प्रशिक्षण ले रही है व प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं घर व दुकान पर स्वरोजगार कर रही है ।संस्था के द्वारा प्रशिक्षत महिलाओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जा रहा है ।
शिवमणि सिलाई प्रशिक्षण संस्थान