मुसहर दीप केंद्र ( निःशुल्क शिक्षा )
बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड के नवादा- खरौनी पंचायत में एक गांव है नवादा बाजार ।नवादा बाजार में एक SC टोला (मुसहरी टोला ) है जिसकी आबादी एक हजार से अधिक होगी ।विकाश से महरूम इस टोले में आजादी के 66 वर्ष के बाद भी शिक्षा की ज्योति नहीं जल सकी थी ।शिक्षा से वंचित मुसहर परिवार (महादलित , बिहार में महिला साक्षरता दर 0 .9 % ) को समाज की मुख्य धरा में जोड़ने शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी के सचिव श्री शिवपूजन सिंह प्रयास से 19 सितम्बर 2013 को विशेष शिक्षा केंद्र (मुसहर दीप केंद्र ) स्थापित किया गया ।शुरुआत में शिवपूजन सिंह अपने सहयोगी के साथ घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किये,शिक्षा के महत्व को समझाया , बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री , खेल सामग्री , अभिभावकों के बीच कपड़ा कम्बल का वितरण , महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण , टोले में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन,बड़े-बड़े मंच पर टोले के बच्चों की सहभागिता कराये (शैक्षणिक , सांस्कृतिक कार्यक्रम )।सार्थक परिणाम स्वरुप पहले वर्ष में ही 140 बच्चे केंद्र से जुड़े फिर लगातार बच्चे व अभिभावक जागरूक होते रहे । अभी तक 300 से अधिक बच्चे शिक्षा से जुड़ चुके है । वर्ष 2018 में टोले से एक छात्र राजकुमार , पिता-जयपान मांझी ने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है ।शुरुआती दिनों में टोले के चौपाल पर चलने वाला मुसहर दीप केंद्र आज व्यवस्थित स्कूल के रूप में निजी भाड़े के माकन में संचालित है जिसे सर्व शिक्षा अभियान , बांका से UDISE कोड भी प्राप्त है । स्कूल का संचालन सामाजिक संघठन शिवमणि वेलफेयर एडुकेशनल सोसाइटी को मिले दान , अनुदान,चंदा से किया जा रहा है ।
नर्सरी से वर्ग 5 तक अभी यहाँ पढ़ाई के लिए स्कूल प्रधान सहित 6 शिक्षक व एक गैर शैक्षणिक कर्मी तैनात है ।
स्कूल को वर्तमान में चार कमरा,एक कार्यालय , दो शौचालय , एक चापाकल उपलब्ध है ।आकर्षक रंगो से रंगो कमरे के साथ प्राथना के लिए बंद दरवाजा युक्त चाहरदीवारी के साथ प्राथना के लिए आगे में जगह भी उपलब्ध है । छोटा पुस्तकालय व खेल सामग्री बच्चों को आकर्षित करते है ।रंग- बिरंगे फूलो से सजे गमले , रंग बिरंगे पौधे सबका मन मोह लेते है ।
आगे फर्नीचर व कंप्यूटर से लैस करने की योजना है ।
आपकी एक छोटी सी पहल, जरुरतमंद बच्चों की शिक्षा का हल जरूरतमंद बच्चों का सारथी बनें सहयोग के लिए संपर्क करें-8051921598
Sponsor A Child